बरगी नगर में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बरगी नगर l मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और आयुष पद्धतियों के द्वारा चिकित्सा लाभ हेतु बरगी नगर में एक दिवसीय आयुष मेले का आयोजन किया गया l
शासकीय अस्पताल में आयोजित हुए शिविर का औपचारिक उद्घाटन जबलपुर जनपद अध्यक्ष चंद्रकिरण गिरी गोस्वामी, जिला सदस्य मुन्नी बाई, पंचदेव महतो, किशोर ठाकुर, कमला पटेल की उपस्थिति में किया गया।
यूनानी होम्योपैथी एवं आयुर्वेद के विभिन्न विषय विशेषज्ञ द्वारा मधुमेह, त्वचा रोग, वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, अर्श रोग, काश रोग, श्वास रोग, इत्यादि रोगों के आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक दवाइयों से नि:शुल्क उपचार और दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग 600 मरीजों का उपचार किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कमलेश आयुष चिकित्सक, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. शिखा टिटोनी, डॉ. लोकेश श्रीवास्तव, डॉ. उत्तम कोस्टा, डॉ. भारती घनघोरिया और सहकर्मियों का विशेष योगदान रहा। जिला आयुष अधिकारी अर्चना मरावी के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सच्चा प्रयास संस्था के डायरेक्टर परवेज खान, सोनू रजक, अनिल रैकवार, सत्येंद्र झारिया, अमित परिवार, रानू यादव, पुष्पा पटेल विजय ठाकुर हिम्मत झारिया, राजेश चौकसे और कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा
إرسال تعليق