नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट 2023-24 पेश कर दिया गया। बजट के दौरान जिस बात पर मध्यम वर्ग की निगाहें लगी हुईं थीं, वित्तमंत्री ने उसकी घोषणा कर दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर में बड़ी छूट का ऐलान करते हुए अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव रखा। मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह 7 लाख सालाना होगी।
बजट में की गयीं अन्य घोषणाएं
*महिला सम्मान बचत पत्र शुरु करने की घोषणा, मार्च 2025 तक उपलब्ध होगा, महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा।
*चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी
*लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट
*लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट
*टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी, इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा, मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है।
*अगले साल में जीडीपी का 5.9 फीसदी रहेगा वित्तीय घाटा
*रबर में भी ड्यूटी कम की गई है
*वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई
*इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती
إرسال تعليق