स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन के नए विकल्पों पर जोर देना चाहिए

मान कुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में उद्यमिता शिविर आयोजित 



जबलपुर। शासकीय मान कुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में ओपन केंपस ड्राइव एवं उद्यमिता शिविर का शुभारंभ संरक्षक प्राचार्य डॉ. रश्मि चौबे, मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक जबलपुर संभाग, डॉ. लीला भलावी, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष दुबे की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक लोक नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। 
  • पढ़ाई के साथ कमाई भी जरुरी : डॉ. लीला भलावी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. लीला भलावी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी शुरू कर देना चाहिए। बेरोजगारी देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर होना चाहिए। विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन के नए विकल्पों पर जोर देना चाहिए। 
  • इंडस्ट्री में नई तकनीक स्किल आवश्यक : आशीष दुबे
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा उद्यमिता एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा स्किल गैप आसानी से भरा जा सकता है। आजकल इंडस्ट्री में ऐसे छात्रों की आवश्यकता है जो नई तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांग को पूरा कर सकें। इस प्रकार से उद्यमिता शिविर एवं प्लेसमेंट छात्र-छात्राओं को समुचित एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करते हैं। 
  • रोजगार और स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना होगा : डॉ. रश्मि चौबे
प्राचार्य डॉ. रश्मि चौबे ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार उद्यमिता शिविर आयोजित किया गया। हमें सबको मिलकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना होगा। रोजगार एवं स्वरोजगार को हम प्रोत्साहन दे सकते हैं। 
कार्यक्रम प्रभारी एवं संयोजक डॉ. सुलेखा मिश्रा ने बताया कि उद्यमिता शिविर में जबलपुर संभाग में सभी महाविद्यालयों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मदद कार्यक्रम में मतदाता मतदाता जागरूकता के बोर्ड का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों ने शिविर उद्यमिता शिविर का भ्रमण किया 
  • 50 स्टाल, 28 कंपनियों की हिस्सेदारी और 100 से अधिक छात्राओं का कैम्पस सेलेक्शन 


शिविर में छात्राओं और पूर्व छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं प्राप्त सामग्री के अलावा 50 स्टाल लगाए गए थे। प्लेसमेंट ड्राइव में 28 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें 100 से अधिक छात्र छात्राओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया और लगभग 15 ऑफर लेटर तुरंत वितरित किए गए। 
  • इनका रहा योगदान 
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर्यन श्रीवास्तव, डॉ. ब्रम्हानंद त्रिपाठी, डॉ. सुनीता मिश्रा, सपना चावला और अन्य उपस्थित रहे। पंजीयन समिति में डॉ. शोभना पांडे, डॉ. अंजना धुर्वे, कुमुदिनी पाठक, डॉ. बबीता यादव, डॉ. प्रतिभा उरमलिया, अनुशासन समिति में अजय तिवारी, इंद्र सिंह बरकड़े का सहयोग रहा प्रकोष्ठ के डॉ. सविता तिवारी, डॉ. नेहा शाक्य, डॉ. कपिल नेमा और प्रकोष्ठ के वालंटियर उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने