ग्राम के ही युवा दिलीप गिदरौनिया अपने खर्च पर कराएँगे निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने की सराहना
बरगी नगर। पिछले 30 सालों से व्यवस्थित मुक्तिधाम की कमी झेल रहे सहजपुरी के ग्रामीणों को अब अंतिम संस्कार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। ग्रामीणों की इस समस्या का सहजता से समाधान सहजपुरी ग्राम के ही एक युवा दिलीप गिदरौनिया ने कर दिया है। ग्राम के बृजेश झारिया और कंधी पटेल ने बताया कि इसका पूरा खर्च दिलीप वहन कर रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं सहजपुरी में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बरसात में ज्यादा मुसीबत होती थी। इस नेक काम के लिए ग्राम से और अन्य कई युवा भी आगे आ रहे हैं। ग्राम के मदन आदिवासी और जीतलाल का कहना है कि मुक्तिधाम निर्माण के बाद ग्रामीण इसे ग्राम पंचायत को सौंप देंगे। ग्राम पंचायत चाहे तो इसमें आगे के निर्माण कार्य करा सकती है। ग्राम के राकेश तिवारी, राजा भैया पटेल, मनीष पटेल, सोनू पटेल, अमरलाल आदिवासी, शिवचरण, खलबल झारिया और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है।
एक टिप्पणी भेजें