ख़त्म किये जाएं जानबूझकर दर्ज किए गए मामले

कांग्रेस विधि विभाग ने नर्मदा चुनरी यात्रा मामले को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन


जबलपुर। गत 22 जनवरी को रांझी से ग्वारीघाट तक निकाली गई मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा के दौरान ग्वारीघाट में थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुनेश्वरी चौहान व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ जो बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। 
  • अनावश्यक रूप से यात्रा को घाट के पहले रोका गया
कांग्रेस विधि विभाग के जिला शहर अध्यक्ष अधिवक्ता बृजेश दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन से स्वीकृति के बाद चुनरी पद यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही थी परंतु ग्वारीघाट थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान और कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अनावश्यक रूप से यात्रा को घाट के पहले रोका गया और जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उनसे अभद्र व्यवहार और हाथापाईं की गई और पद यात्रा के संयोजक रामदास यादव व अन्य लोगों पर धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने, झूठे प्रकरण को समाप्त करने की मांग रखी। 

इस अवसर पर कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष बृजेश दुबे, जितेंद्र सिंह रंजीत सिंह, गोविंद अहिरवार, दिलीप पाठक, काजी जियाउद्दीन, कुलदीप सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।.

Post a Comment

أحدث أقدم