बरगी नगर l महाशिवरात्रि पर नंदीकेश्वर मंदिर आयोजन समिति के तत्वाधान में भगवान भोले शंकर की बारात का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा ग्वाल टेकरी पर स्थित नंदीकेश्वर मंदिर में भगवान भोले शंकर की बारात मय गाजे-बाजे और ढोल धमाकों के साथ उल्लास पूर्वक नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई।
- आकर्षक झांकियों ने बढ़ाई शोभा
बारात में झूमते गाते भूत पिशाच विभिन्न आकर्षक झांकियों के रूप में शिव बारात की शोभा बढ़ाते रहे। दुर्गा मंदिर पहुंचने के पश्चात पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न किया गया।
इस अवसर पर पं. रेवाराम महाराज, बरगी बाँध के कार्य पालन यंत्री, अजय कुमार सूरे, राजाराम, रोहित, संतोष नामदेव, राजेश जवार, अनिल सपेरा, मुन्ना पाठक, धनीराम नेमा का विशेष सहयोग रहा।
إرسال تعليق