एक करोड़ दस लाख रूपये की लागत से निर्मित लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का शुभारम्भ
जबलपुर/नरसिंहपुर। जबलपुर रेल मंडल के तहत सभी रेलवे स्टेशनो के विकास का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंडल के नरसिंहपुर स्टेशन मे यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का शुभारम्भ किया गया। इस स्टेशन के दोनों प्लेटफाॅर्म में स्थापित दो लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का लोकार्पण नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के सांसद उदय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी (राज्यसभा) के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका नरसिंहपुर के अध्यक्ष नीरज दुबे, रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल, सुदर्शन वैध, जितेन्द्र दुबे भी उपास्थित थे।
समारोह के प्रारंभ में सांसद द्वय का स्वागत करने के उपरांत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विश्व रंजन ने अपने स्वागत भाषण में मंडल की उपलब्धियां बताते हुए इस स्टेशन पर एक करोड़ दस लाख रूपये की लागत से निर्मित लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम की उपयोगिता बताई।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद इस खंड ने रेलवे के विकास की इबारत लिखी है। उन्होने नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र के 7 स्टेशनों को अमृत स्टेशन में शामिल किए जाने, एस्केलेटर, प्लेटफाॅर्म की साफ-सफाई, स्टेशन की स्वच्छता, रेलवे ट्रैक, रेलवे विकास, वर्तमान में नरसिंहपुर स्टेशन में 39 जोड़ी ट्रेनों के स्टापेज की बात कही।
समारोह को संबोधित करते हए सांसद कैलाश सोनी ने शटल ट्रेन को फिर से प्रारम्भ करने की बात करते हुए ओवर नाइट ट्रेन का करेली़ स्टेशन में ठहराव दिए जानें की बात की। श्री सोनी ने इस सेक्शन में बने ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, बेलखेड़ा-घाटपिंडराई और बागरातबा में दोहरी लाइन बनने एवं विद्युतिकरण, रेलवे की गति बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों का साधुवाद दिया। जिसका लाभ इस पूरे क्षेत्र को मिल रहा है। उन्होने कहा कि इस साल के रेल बजट में भी इस क्षेत्र को अभी बहुत कुछ मिलने जा रहा है। समारोह में समाजसेवी डाॅ. हरगोविंद सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, महंत प्रीतम पुरी, नंद किशोर ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
समारोह के अंत में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनो के प्रति मंडल की ओर से अभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें