बरगी नगर l महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर साईं दरबार भजन मंडली जबलपुर के अजय सूरे, प्रशांत, धरम, दिलीप तथा पारे जी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियों दी गई, जिसने शिवरात्रि में चार चांद लगा दिए। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ-साथ साईं दरबार के भजनों का भी आनंद लिया। आयोजन समिति के संतोष नामदेव, राजेश जवाहर ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की स्तुति गान के साथ महाप्रसाद भंडारे का वितरण किया गया, वहीं दूसरी ओर साईं मंदिर के समीप मेला स्थल पर तीन दिवसीय विशेष मेला आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
भोलेनाथ के दरबार में साईं भजन मंडली ने दी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق