उज्जैन। नानाखेड़ा थाना अंतर्गत अन्नपूर्णा नगर में रहने वाले सोहन सिंह उर्फ पप्पू बूंदेला ने खाने के लिए पत्नी बबली द्वारा दाल परोसने पर उसे पिटा और फिर अपने ही घर में केरोसीन डालकर आग लगा कर फरार हो गया। इस घटना में घर की आलमारी में रखे 3.50 लाख नकद, 3 लाख के गहने, बेटे की बाईक सहित घर का सारा सामान जल गया। पुलिस ने बबली बूंदेला की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना सोमवार देर रात की है।
सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार पप्पू बूंदेला एक होटल में काम करता है। सोमवार रात को उसकी पत्नी बबली नानाखेड़ा थाना पर पहुंची थी और पुलिस को बताया कि उसके पति ने खाने के दौरान दाल परोसने पर उसके साथ पहले मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद गुस्से में घर में रखे केरोसीन की बाटल से घर में सब जगह सामान पर केरोसीन डाला और आग लगा दी। रोकने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
घर को आग लगाने के बाद आरोपी फरार हो गया। आग से घर में रखी आलमारी में 3.50 लाख रुपए नकद, करीब 3 लाख के जेवर, बेटे की 1.50 लाख की बाईक, मंदिर, वाशिंग मशीन, फ्रीज, घर का सारा सामान जल गया। आसपडोस के लोगों की मदद से जैसे तैसे आग को बुझाया गया। पुलिस ने आरोपी पति पप्पू बूंदेला के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित घर में आग लगाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
إرسال تعليق