रोजगार मेले में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए वीसीसी ग्रुप सम्मानित



जबलपुर। शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल में वीसीसी ग्रुप के माध्यम से 150 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट किया। ओपन केंपस ड्राइव और उद्यमिता शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रश्मि चौबे, मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक जबलपुर संभाग, डॉ. लीला भलावी, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष दुबे की उपस्थिति में किया गया। 

कार्यक्रम में रोज़गार के क्षेत्र में लगतार सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए वीसीसी ग्रुप के डायरेक्टर इंजी. अनिल वर्मा को सम्मानित किया। शिविर में छात्राओं और पूर्व छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं के 50 स्टाल लगाए गए थे। प्लेसमेंट ड्राइव में 28 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें 200 से अधिक छात्र छात्राओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया और लगभग 35 ऑफर लेटर तुरंत वितरित किए गए।

Post a Comment

और नया पुराने