बरगी नगर l बरगी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मुकंनवारा के पुराना पानी बड़ा देव के रंगमंच पर मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक संजय यादव, चंद्रकिरण गोस्वामी जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकडे, भाजपा नेता ठाकुर नीरज सिंह, जनपद सीओ यजुवेंद्र कोरी के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूरे विधि-विधान से विवाह योग्य जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जोड़ों को उपहार भी दिए गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 115 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए।
इस अवसर पर मांगीलाल मरावी, आराधना शर्मा, पुष्पा पटेल, बबलू राजपूत, विकास खन्ना, कमला पटेल, मालती पटेल, सुभाष पांडे, रूपेश टहनगुरिया, सत्यम यादव, आसपास की पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक सरपंच और सचिव उपस्थित रहे।
إرسال تعليق