कोरोना: देश में 126 दिन बाद 800 से ज्यादा मामले



नई दिल्ली। 126 दिनों के बाद शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में, झारखंड और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हुई है, जबकि केरल से दो मौतें हुई हैं। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने