बरगी नगर : साक्षर अभियान के तहत परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को

निरक्षरता भारत छोड़ो के नारे के साथ निकाली गई रैली 



बरगी नगर l मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में साक्षर अभियान के अंतर्गत बरगी परिक्षेत्र में निरक्षरों की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की गई है। इस संबंध में संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बरगी नगर के 21 सामाजिक चेतना केंद्रों में रविवार 19 मार्च को पंजीकृत निरक्षरों की परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें शाला प्रबंधन समिति  के सदस्य, स्वसहायता समूह, ग्राम की आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, कोटवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रमुखता दी गई है। इसके साथ ही अन्य निरक्षर परीक्षा में शामिल होंगे। 
परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए विश्वकर्मा ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जन प्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विद्यायलीन बच्चों से उनके घर के आस-पास रहने वाले निरक्षरों को परीक्षा में बैठाने की अपील की गई है। परिक्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में मुनादी के लिए कोटवार के माध्यम से सचिव, सरपंच को सूचना भेजी गई है।  
ग्राम-पंचायतों से भी अनुरोध किया गया है कि  वे अपने अपने गांवों में परीक्षा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाए ताकि गांव में एक भी निरक्षर महिला पुरुष परीक्षा में बैठने से वंचित ना हो सकें। 
परीक्षा को सफल बनाने के लिए निर्धारित केंद्रों के बच्चों द्वारा 18 तारीख को अपने अपने गांवों में ‘निरक्षरता भारत छोड़ो’ देश को साक्षर कौन करेगा हम करेंगे-हम करेंगे जैसे नारों के साथ रैली निकाली गई है ताकि गांव के सभी निरक्षर व्यक्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक साक्षरता परीक्षा में भाग ले सकें।  
प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अंजनी सेलेट, जिला सह समन्वयक प्रकाश चंदेल, विकास खंड सह समन्वयक अमृता कोरी, जबलपुर ग्रामीण बीआरसी मनोज पांडेय, बीएसी विनोद विश्वकर्मा, संतोष मिश्रा व  बरगी परिक्षेत्र के समस्त जनशिक्षक सहित संकुल केंद्रों के जन शिक्षक और शिक्षकों ने साक्षरता परीक्षा को सफल बनाने लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم