हैल्पिंग हैंड्स एमपी 20 ने बच्चों के साथ मिलकर मनाया होली का त्यौहार


जबलपुर। संस्कारधानी में हैल्पिंग हैंड्स एमपी 20 टीम ने तिलवारा घाट व अन्य जगह पर जरूरतमंद बच्चों को पिचकारी, रंग, मिठाई और गुजिया बांटकर होली का त्यौहार मनाया।  हैल्पिंग हैंड्स एमपी 20  टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के साथ हर त्यौहार मनाकर खुशियां बांटते हैं। यह टीम लगभग तीन वर्ष से अधिक समय से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। 



इस टीम के प्रमुख सदस्य अभय द्विवेदी, पुष्पराज सिंह कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, सारांश राजपूत, देवराज राजपूत, शिवम मरावी, नीलम कोइराला, दीपिका चौधरी, प्रवीण चौधरी, यश राजपूत, सौरभ, शिवानी, सत्या, अदिति, अपेक्षा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم