एमपी टैलेंट हंट 2023 में मिस मध्यप्रदेश बनीं रजनीवाला


जबलपुर। एमपी टैलेंट हंट 2023 में मिस मध्यप्रदेश में रजनीवाल, मिसेज मध्यप्रदेश अंजली, विनिता, रानू को चुना गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। एक तरफ युवाओं ने कार्यक्रम को बहुत सराहा, वहीँ दूसरी ओर व्यापारियों को इवेंट के माध्यम से अपने व्यापार में बढ़ोतरी में अवसर प्रदान हुआ। दर्जी, फैशन जोन, मेट्रो फैशन, अमित ज्वेलर्स जैसे बड़े बिजनेसमैन का रैंप वॉक  के माध्यम से प्रमोशन कराया गया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में जबलपुर संस्कारधानी कि शान बन चुकी मिस मोहनी रिचा जो कि हाल में ही मिस इंडिया 2022, दिल्ली, फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत कर आए हैं। होटल नर्मदा जंक्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक सचिन गुप्ता और ओमप्रकाश होतवानी रहे। 
  • कार्यक्रम में उपस्थित रहे 400 से अधिक लोग
कार्यक्रम में संस्कारधानी जबलपुर कि शान विवेक सिंह, मोदी अवार्ड, अटल अवार्ड विजेता का सहयोग सराहनीय रहा। नृत्य प्रतियोगिता में जजमेंट कर रहे धीर पंखुड़ी द्वारा मध्य प्रदेश के बेस्ट डांसर दिनेश, आर्यन, नंदू को अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम को प्रमोट करने में सुरभि साहू का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम में अनमोल मेहता ने अपनी कोरियोग्राफी से जनता को बहुत खूब लुभाया और फोटोग्राफी में अपना लोहा बना चुके जीतेंद्र व्यास गजेबो फिल्म स्टूडियो द्वारा कार्यक्रम को अपने कैमरा में कैद किया गया। कार्यक्रम में 400 से अधिक तादाद में लोग 4 घंटे से ज्यादा समय तक उपस्थित रहे। 
  • हर्षिता लीना झगनानी और नीता चौबे का सहयोग सराहनीय 
कार्यक्रम में जबलपुर शहर में प्रतिभागियों को एक नया मंच प्रदान किया गया और हर एक प्रतिभाशाली को ट्रॉफी मोमेंटो और क्राउन से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सहयोगियों को गेस्ट ऑफ ऑनर मोमेंटो वितरित किए गए। प्रतिभागियों एवं अतिथियों को ट्रॉफी, मेमो, सेसे, प्रदान करने में डी फैशनइष्टा की संचालिका हर्षिता लीना झगनानी और शबाब ब्यूटी पार्लर की संचालिका नीता चौबे का सहयोग रहा।
  • डॉ. नेहा असरानी और निकिता दुबे राय ने दिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स 
सभी मॉडलों को इस्माइल के टिप्स देने के लिए डॉ. नेहा असरानी और निकिता दुबे राय ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिए। जिससे मॉडल ने आत्मविश्वास के साथ अपना प्रदर्शन दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में जबलपुर मोबाइल एप के सभी सहयोगी व्यापारी बंधुओं का काफी सहयोग रहा। जबलपुर मोबाइल ऐप द्वारा सभी प्रतिभागियों, ब्यूटी पार्लर एवं व्यापारियों को डिजिटल मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन डिजिटल मिनी वेबसाइट बना कर दी गई, जिससे वे भविष्य में अपने व्यापार को ऑनलाइन करके बेहतर व्यापार कर सकें।  जबलपुर मोबाइल एप सह संचालक करेली एप वाले योगेश भारद्वाज (योगी) ने सभी प्रतिभागियों के साथ मिल कर वेब सीरीज शिक्षा एक खोज की घोषणा की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post