बरगी विधानसभा के 500 से अधिक दिव्यांग जनों का पंजीकरण

सिवनी टोला में दिव्यांगजन परीक्षण चिन्हांकन शिविर का आयोजन


बरगी नगर l सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा समस्त दिव्यांगजनों को शासकीय योजना तथा सुविधाएं दिलाने हेतु दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम सिवनीटोला के शासकीय शाला भवन में किया गया। उपरोक्त शिविर का औपचारिक उद्घाटन बरगी विधायक प्रतिनिधि समर्थ यादव ,राजुल यादव, नगर परिषद भेड़ाघाट अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी, उपाध्यक्ष जगदीश दहिया, सरपंच सुशील चौबे, जनपद सदस्य अंजना स्वयंयाम, पार्षद किशोर दुबे की उपस्थिति में किया गया। 

कार्यक्रम में बरगी विधानसभा से लगभग 500 से अधिक दिव्यांग जनों को पंजीकृत कर शासकीय योजना का लाभ एवं दिव्यांग जनों को परीक्षण उपरांत पात्रता हेतु चयन किया गया। मौके पर तुरंत प्रमाण पत्र भी जारी किए गए सभी हितग्राहियों को समुचित लाभ हेतु अलग-अलग पात्रता अनुसार उपकरणों पेंशन तथा अन्य शासकीय योजनाओं हेतु चिन्हांकन किया गया। 

शिविर में चिकित्सकीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में डॉ. हेमा साहू, डॉ. अनिल परस्ते, एलिम्को से सागर और उनकी मेडिकल टीम बोर्ड जबलपुर डॉ. अमितेश चतुर्वेदी डॉ. विद्या रमण वरकडे, डॉ. उषा दत्त, डॉ. अमित अग्रवाल द्वारा परीक्षण किया। जिसमें क्षेत्रीय सचिव सुभाष पांडे, रामेश्वर गिरी, जनपद जबलपुर से समस्त स्टाफ और आयोजन ग्राम के प्रदीप यादव, गोलू पटेल और अन्य ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। 

Post a Comment

और नया पुराने