नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों की परीक्षा आयोजित
बरगी नगर l भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई। संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि जबलपुर ग्रामीण में लक्ष्य से 4177 निरक्षर शामिल हुए। मध्य प्रदेश में जबलपुर प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें बरगी नगर पर 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें 81 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों में इस दौरान उत्साह का माहौल रहा। सास-बहू और अपनी मौसी और बहन के साथ परीक्षा दी।
बरगी नगर संकुल में सबसे ज्यादा पुरुषों से अधिक 73 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। गागंदा की सुनीता आदिवासी ने बताया कि वह पहली बार इस तरह की परीक्षा में शामिल हुईं हैं। परीक्षा के पहले उनका स्वागत फूलों से किया गया।। गुल्लापाठ की प्यारी बाई ने बताया कि वह पहली बार परीक्षा में बैठी और उन्हें परीक्षा बिना भय के लग रही थी। नीता आदिवासी ने बताया कि उन्हें जिस तरह वोट डालने में एक उत्साह था ठीक उसी तरह तरह परीक्षा की तिथि का इंतजार था और उन्होंने बहुत ही उत्साह से परीक्षा दी।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सभी केंद्र पर निरीक्षण टीम ने जायजा लिया है। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अंजली सैलेट, जिला सह समन्वयक प्रकाश चंदेल, विकास खंड सह समन्वयक अमृता कोरी, बीआरसी जबलपुर ग्रामीण मनोज पांडे, बीएसी विनोद विश्वकर्मा, संतोष मिश्रा, डीपीसी योगेश शर्मा, एपीसी बर्मन आदि ने फील्ड की मॉनिटरिंग की। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि हर घण्टे की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में ली जा रही थी। परीक्षा सम्पन्न होने बाद उसी दिन सारी रिपोर्ट राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजी गई। जिसमें सभी केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षकों की भूमिका रही है। सभी जनशिक्षक, संकुल केंद्रों के जन शिक्षक और शिक्षकों ने साक्षरता परीक्षा के आयोजन में सहयोग रहा है।
إرسال تعليق