राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ने लोगों में फैलाई जागरूकता



जबलपुर। शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 का संयुक्त सात दिवसीय इकाई शिविर, ग्राम अंधुवा (रामचंद्र मिशन परिसर) में संचालित किया गया। शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा भारत शासन के जागरूकता कार्यक्रमों पर आधारित जानकारियों को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य रैली, नुक्कड़ नाटक सर्वे आदि विविध गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुणा और श्रीमती श्वेता भवदिया के मार्गदर्शन में यह शिविर लगाया गया। शिविर की स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव के स्कूल में बच्चों के समक्ष बाल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति और रैली निकाली गई जिसमें नशा मुक्ति के नारे लगाए गए। 
बौद्धिक सत्र में संस्था की प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे ने शिविर में उपस्थित होकर छात्राओं को प्रेरणा देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ. ब्रह्मानंद त्रिपाठी, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. कामना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेविकाओं को लक्ष्य से जुड़ने, ऊर्जा संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों से अवगत कराया।

Post a Comment

और नया पुराने