लोगों में समाज सेवा की भावना पैदा करता है राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

ग्राम पंचायत चौरई में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन


बरगी नगर l ग्राम पंचायत चौरई में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बरगी द्वारा किया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन शिविर के समन्वयक डॉ. अशोक मराठे के मार्गदर्शन में और प्राचार्य डॉ. पद्मा माहेश्वरी के निर्देशन में स्वयं सेवकों और जनता की सेवा भावना एवं सहयोग से शिविर में विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई। आउटडोर गतिविधि के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर रैली निकाली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा विंग प्रभारी डॉ. सुनीता कुजूर और डॉ. एके दास गुप्ता के द्वारा काली गढ़ मंदिर और चौरई बस्ती में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूर्णिमा ठाकुर द्वारा गठित चिकित्सा टीम डॉ. चौबे द्वारा स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं के रक्त परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर में डॉ. गजेंद्र उईके पशु चिकित्सक की टीम ने ग्रामीणों में पशु आहार पशुधन योजना आदि पर चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया। 
शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत डॉ. अमिता सिंह ने जल संरक्षण के महत्व और परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। डॉ. विवेक मिश्रा और डॉ. संजय श्रीवास्तव ने युवा संवाद के अंतर्गत युवाओं में नेतृत्व की क्षमता एवं अन्य पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को बाल संरक्षण पर्यटन स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा महिलाओं को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ व्यक्तिगत स्वच्छता महिला आंतरिक स्वास्थ्य  तथा विधिक सेवा पर पर चर्चा की गई। 
शिविर में प्रत्येक दिन राष्ट्रगीत, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, सरस्वती वंदना स्वागत गीत देशभक्ति गीत की प्रस्तुति गई। जल संरक्षण बाल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता पर पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई ल शिविर में  जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, क्रीड़ा अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही l

Post a Comment

और नया पुराने