जबलपुर। एसपी रेल सिमाला प्रसाद जबलपुर में आठवें दशक में कलेक्टर रहे डॉ. भागीरथ प्रसाद और प्रसिद्ध कथाकार मेहरुन्निसा परवेज की पुत्री हैं। सिमाला प्रसाद ने डायरेक्टर ज़ैगम इमाम की फिल्म 'अलिफ' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ज़ैगम इमाम डायरेक्टर बनने से पूर्व आज तक चैनल के रिपोर्टर थे।
'अलिफ' नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग जबलपुर में तरंग प्रेक्षागृह में हुई थी। 'अलिफ' में मदरसे से स्कूल तक की कहानी को दर्शाया गया था। इसके बाद सिमाला प्रसाद ने साल 2019 में आई फिल्म 'नक्काश' में पत्रकार की भूमिका निभाई थी।
(सौजन्य - पंकज स्वामी, वरिष्ठ लेखक और पत्रकार )
एक टिप्पणी भेजें