रेलवे स्टेशन के बाहर एयर पोर्ट की तर्ज पर होगी यातायात व्यवस्था



जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ होने जा रहे रीडेवलपमेंट कार्य के पूर्व स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ तथा वाहनों के आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था के निर्माण हेतु मंडल कार्यालय में रेलवे, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में डी.आर.एम. विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े, मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर  संजय कुमार सिंह, जे.पी. सिंह, देवेश सोनी सहित नगर निगम के उप आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अंकिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे, डी.एस.पी. पंकज परमार, आर.पी.एफ. के सुरेश कुमार मिश्रा, इरफ़ान मंसूरी, पल्लवी पाण्डेय तथा मेट्रो बस के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। 
इस बैठक में  मालगोदाम चौक से बसों और अन्य वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित करने, बसों और  वाहन पार्किंग को सुगम बनाने के साथ ही यात्रियों को स्टेशन पहुचने में एयर पोर्ट की तर्ज पर सुगम रास्ता बनाने पर सहमति व्यक्त की गई।
  • एक मार्ग से प्रवेश और दूसरे मार्ग से निकासी
बैठक में लोगों को पब्लिक कनवेंस को बढ़ने हेतु बसों को प्लेटफार्म के नजदीक तक पहुँचाने के लिए एक मार्ग से प्रवेश और दूसरे मार्ग से निकासी पर भी सहमति व्यक्त की गयी। इसी तरह प्लेटफार्म क्र 01 केंट एरिये से भी वाहनों के आवागमन तथा निकासी पर गहन चर्चा की गयी। उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही  रीडेवलपमेंट का कार्य प्रारंभ किया जाना है, जिसके तहत यह बैठक आयोजित की गई थी।

इस बैठक में जबलपुर स्टेशन के निर्माणाधीन होने वाले डिजीटल मेप के द्वारा स्टेशन को भव्य एवं सुगम स्वरूप देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

Post a Comment

और नया पुराने