वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाएंगे भारत-जापान


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 
वार्ता के बाद मीडिया को बयान में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत-जापान ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कानून के सम्मान पर आधारित है।’ 
उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर और अन्य महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में विश्वस्त आपूर्ति श्रृंखला के महत्व पर भी दोनों नेताओं के बीच ‘सार्थक चर्चा' हुई। पिछले साल भारत में 5 लाख करोड़ येन (3,20,000 करोड़ रुपये) के निवेश के जापान के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘यह संतोष का विषय है कि इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post