अब तो मुर्दों की जान भी खतरे में, ठेकेदार ने खोद दिया श्मशान घाट का पहाड़

नर्मदा से 300 मीटर के भीतर ताबड़तोड़ खुदाई 
मामले में मासूमियत दिखा रहे, प्रशासन और अफसर  


बरगी नगर। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास विभाग के माध्यम से बरगी बांध के ठीक सामने नर्मदा नदी के सीढ़ी घाट को सजाने संवारने के लिए विभाग द्वारा ठेका किया गया है। ग्राम के गोपाल, राकेश, रामकुमार, राजेश, रमेश, अनिल और सत्येंद्र का कहना है कि पर काम में लगे ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितताएं करते हुए काम में लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है। ठेकेदार द्वारा रातों-रात श्मशान घाट के ठीक सामने घाट निर्माण के बाजू से लगे पीली  मिट्टी के बड़े पहाड़ को जेसीबी की मदद से रातों-रात अवैध उत्खनन कर घाट को पीली मिट्टी से भर दिया गया है। 
  • किसकी शह पर चल रहा खेल
जानकारी के मुताबिक संबंधित ठेकेदार और उसकी फर्म भोपाल की है। गौरतलब यह है कि ठेकेदार ने किसकी अनुमति से यह मिट्टी का पहाड़ खोदकर पीली मिट्टी से भर दिया। जानकारी के मुताबिक यह पहाड़ सिंचाई विभाग बरगी बांध का कार्य क्षेत्र है।  यह इलाका नर्मदा तट से बिल्कुल लगा है याने कि नर्मदा से 300 मीटर की भी दूरी नहीं है। यह ग्राम पंचायत मनकेड़ी का कार्यक्षेत्र है। सूत्र बताते हैं कि यह सब खेल मनकेड़ी सरपंच के पति और सिंचाई विभाग के साथ साठगांठ के चलते ही हुआ है। जिसमें ठेकेदार को मुरम की खरीदी का पैसा बचाने और रॉयल्टी बचाने के चलते लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है। अब सवाल यह भी उठता है कि सिंचाई विभाग बरगी बांध के अधिकारी क्यों इस बात पर मौन साधे हुए हैं जबकि यह पहाड़ बरगी बांध के ठीक सामने ही है और सबको दिखाई दे रहा है। इस संबंध में हमने ठेकेदार से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

  • इनका कहना है
पंचायत द्वारा ठेकेदार को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है l 
श्रीमती दीपा विनोद सोनवाने, सरपंच, ग्राम पंचायत मनकेड़ी, बरगी नगर
यह मामला अभी मेरी जानकारी में नहीं है मैं वहां के कार्यपालन यंत्री से पूछ कर बताता हूं और उनसे इस बात का प्रतिवेदन मांगा जाएगा। 
डीएल वर्मा, मुख्य अभियंता बरगी बांध

Post a Comment

أحدث أقدم