दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के तेज झटके


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भारत के अलावा और भी कई पड़ोसी देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान के समीप बताया जा रहा है।
  • इन देशों में भी महसूस किया गया भूकंप
भारत के अलावा, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कलाफान से 90 किलोमीटर की दूरी पर था।

Post a Comment

और नया पुराने