वाणिज्य विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के बीच घमासान आज
जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल में 14 मार्च से 17 मार्च तक अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सुबोध विश्वकर्मा मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, विश्वरंजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, संजय कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सभी विभागों के शाखा अधिकारी उपस्थित थे। रेल्वे स्टेडियम में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग विभागों की टीमें भाग लेगी।
आज वाणिज्य विभाग और एसएंडटी विभाग की टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें वाणिज्य विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 93 रन बनाये। जिसमें ओपनर बल्लेबाज प्रवीण कुमार ने 64 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसी तरह विजय दिवाकर ने 20 रनों की उपयोगी पारी खेली। जबाब में उतरी दूरसंचार की टीम 56 रनों पर ढेर हो गई। वाणिज्य विभाग की ओर से निशित खुराना के द्वारा शानदार गेंद बाजी करते हुए 02 ओवर में 07 रन देकर 02 विकेट झटके। इस तरह वाणिज्य विभाग की टीम ने 38 रनों से मैच जीतकर दूसरे चरण मे प्रवेश किया।
- वाणिज्य विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के बीच घमासान आज
इसी तरह दूसरे मैच में कार्मिक एवं लेखा विभाग के बीच हुए मुकाबले मे कार्मिक विभाग ने 33 रनों से जीत दर्ज की। कार्मिक विभाग ने नंदकिशोर के 24 तथा सुमित के 20 रनों के सहयोग से 10 ओवर मे 77 रन बनाये। जबाब में उतरी लेखा विभाग की टीम नवल, किशोर और देवेन्द्र गौतम कि घातक गेंदवाजी के दम पर 44 रनों पर ढे़र हो गई। स्पर्धा के दूसरे दिन आज 15 मार्च को वाणिज्य विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग के बीच 16ः00 बजे मैच खेला जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें