मप्र छात्र संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


जबलपुर। मप्र छात्र संघ ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें महाविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष महाविद्यालय में वार्षिक समारोह आयोजित करने, छात्रों को खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराने, जिम में पर्याप्त मशीनें और उनका मेंटेनेंस कराने, दो पहिया वाहन स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, खेल मैदान में पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई। छात्र नेता हर्ष लोधी ने कालेज प्रशासन को चेताया की विगत 1सप्ताह में मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगा। 
इस दौरान छात्र संघ के हर्ष लोधी, साहिल पचौरी, अंकित प्यासी, आकाश खरे, शिवम पाठक, आनंद रायकवार, अमन पटेल, अनमोल दुबे, आदित्य चौरसिया, अनुराग लोधी, तरुण चौधरी, विकास शुक्ला, कार्तिक नायडू, धनराज पटेल, राज सिंह, अतुल चौधरी, विशेष श्रीपाल, विवेक श्रीवास आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने