तीन दिवसीय सुधीर कुमार पुरवार मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 13 से


कटनी/हसन। तीन दिवसीय सुधीर कुमार पुरवार मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 13 ,14 और 15 अप्रैल किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग की सम्भावना है। 
  • नि:शुल्क शतरंज कोचिंग में करीब 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण
श्री सुधीर कुमार पुरवार मेमोरियल ऑर्गेनाइजेशन और कटनी चेस एकेडमी  के माध्यम से श्री मंगलम मैरिज गार्डन में आयोजित नि:शुल्क शतरंज कोचिंग में करीब 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा संतोषजनक प्रदर्शन किया। इसमें से करीब 10 खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ये प्रतिभागी राज्य स्तर के अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं। 
  • राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के उभरने की उम्मीद : प्रदीप कुमार पुरवार 
कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप कुमार पुरवार खिलाड़ियों की उपलब्धि से काफी उत्साहित हैं। उन्हें ये उम्मीद है की वे इस वर्ष वे करीब 100  राज्य स्तरीय प्रतिभागी निकाल पाएंगे। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों से अपील की है कि इस मिशन को पूरा करने के लिए वह अपना भरपूर योगदान दें। 
  • इनका रहा योगदान

कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार कंपरिया, राकेश बसैया, संदीप कुमार पुरवार, प्रो. आरबी सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। चीफ आर्बिटर सीबीएस अहिरवार ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों को मार्गदर्शन देकर शतरंज के विषय में जानकारी प्रदान की। श्री मंगलम मैरिज गार्डन के मालिक जमुना प्रसाद निषाद ने अपना गार्डन नि:शुल्क प्रदान किया। 
  • इन खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण में शुभ बुधौलिया, आराध्या जैन, मान्यता गुप्ता, यश साधवानी, अर्चित जैन, सक्षम पुरवा, श्रेयांश दुबे, आदित्य साहू, श्रेयांश गुप्ता, अर्थ सेठिया, शुभ पुरवार, युवराज जायसवाल, अर्जुन सिंह, अनुभव सिंह, संजय मोटवानी, आदित्य राज बहरे, शिवांग श्रीवास्तव, आदि देव तिवारी, अंश पुरवार, साहिल सलूजा, सार्थक जैन, अभिमन्यु भेरवानी, शौर्य श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पुरवार आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

Post a Comment

और नया पुराने