नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नये मामले सामने आये हैं। ये पिछले 223 दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले, देश में पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 मामले सामने आए थे। वहीं, देश में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है।
- 10-12 दिन बाद कमी की संभावना
देश में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं, जिसके बाद इनमें कमी आएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है।
- कोविशील्ड का उत्पादन फिर शुरू
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि कोविशील्ड टीके का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है। कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख बूस्टर खुराक पहले से उपलब्ध हैं।
एक टिप्पणी भेजें