भोपाल | मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिस पर यकीन कर पाना जरा मुश्किल है। दरअसल एक मरा हुआ व्यक्ति 2 साल बाद जीवित पाया गया है। 30 वर्षीय व्यक्ति, जिसे 2021 में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 'मृत' घोषित कर दिया गया था, गुजरात के अहमदाबाद से जीवित लौट आया है।
कमलेश के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को मध्य प्रदेश के धार जिले में कोरोनावायरस के कारण 'मृत' घोषित कर दिया गया था और उसके शरीर को मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार परिवार को नहीं सौंपा गया था। निकाय अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया है।
- कमलेश को जीवित पाकर परिवार के लोग स्तब्ध
हालांकि, कमलेश की 'मौत' के दो साल बाद वापसी ने उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी को स्तब्ध कर दिया। हालांकि कमलेश को पाकर उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं सदमे की स्थिति में उस व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह अहमदाबाद में एक गिरोह के साथ था और उसे हर दिन एक नशीला इंजेक्शन दिया जा रहा था।
- घर आए कमलेश को पहचान गई पत्नी
अपने पति का साया पाकर कमलेश की पत्नी ने उसे पहचान लिया। परिजनों ने भी अपने खोए हुए लाल की पहचान कर ली है। उधर, धार जिले के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कोरोना की आई दूसरी लहर में लाखों लोगों का जीवन लील लिया था। इस लहर में कई लोगों ने अपनो को खो दिया।
एक टिप्पणी भेजें