कोरोना : दिल्ली में 980 नए मामले, दो की मौत, महाराष्ट्र में 919 मामले दर्ज


नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 980 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई, जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक व्यक्ति की मौत की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत के कारणों का इंतजार किया जा रहा है। 

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 919 नये मामले सामने आये जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,48,461 हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की मौत अकोला शहर में हुई। महाराष्ट्र में एक दिन पहले, संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई थी क्योंकि राज्य में 328 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। रविवार को संक्रमण के 788 मामले सामने आये थे। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में से 242 मामले मुंबई में, नागपुर में 105 मामले, पुणे में 58 और नवी मुंबई में 57 मामले सामने आये थे। कोरोना वायरस संक्रमण से 710 मरीजों के ठीक होने के बाद मंगलवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,97,840 हो गई। राज्य में अब 4,875 उपचाराधीन मामले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post