बच्चों को बताए पढ़ाई को रुचिकर बनाने के तरीके

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय और हार्टफुलनेस की पहल  



बरगी नगर/परवेज खान। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय संस्था हार्टफुलनेस के तत्वाधान में हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान का कैपन चलाया जा रहा है। जबलपुर जिले के एकमात्र शासकीय श्रमोदय विद्यालय मंगेली में इस अभियान के तहत पढ़ने की विभिन्न विधियां बताईं गईं। परीक्षा के समय का तनाव स्कूल की किताबों का बोझ से जो तनाव आता है। उससे कैसे निजात पाई जाए। 

हार्टफुलनेस की ओर से जबलपुर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर आभा जैन ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए तनाव मुक्त और उसके तरीके बताए। इसके बाद रिटायर मेजर जनरल ए के मुद्रे ने  बच्चों को तनावमुक्त के प्रयोग के साथ अपनी पढ़ाई को एकाग्रता से करने के लिए ध्यान करने की विधि कराई।  विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया श्रमोदय विद्यालय जबलपुर जिले का एकमात्र आवासीय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को पढ़ने के लिए सहायक, एकाग्रता विकसित, कम समय में अच्छी पढ़ाई हो और पढ़ने में अपनी रुचि को कैसे बढ़ाएं। ध्यान इसे कैसे आसान बना देता है। संस्कृति मंत्रालय के आलावा हार्टफुलनेस की टीम से अवनीश कुमार, विपिन विश्वकर्मा के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

أحدث أقدم