जबलपुर। पिछड़ा वर्ग के कई संगठनों ने मिलकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के जनक बीपी मंडल की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज जो लोग ओबीसी आरक्षण का लाभ ले रहें हैं। शायद उन्हें पता नहीं होगा कि किनके प्रयास से आज आरक्षण का लाभ लें रहें हैं। आरक्षित वर्गो को यह जानना जरूरी होगा कि मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल ने दो वर्षों तक देश के लगभग 640 जिलों में भ्रमण के बाद आंकड़ा तैयार किया था कि 3,743 जातियां पिछड़े वर्ग के मापदंड पर हैं। इस आंकड़ा के लिए उन्होंने 1931 के जनगणना के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया, और 12 दिसम्बर 1980 को तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जैल सिंह को रिपोर्ट सौंपा। जिसके बाद 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने 7 अगस्त 1990 में इसे लागू किया।
- रिपोर्ट लागू होते ही भाजपा ने वीपी सिंह सरकार गिरा दी
वक्ताओं ने यह भी कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होते ही भाजपा ने वीपी सिंह सरकार गिरा दी। और पूरे देश को कमंडल की आग में झोंक दिया। कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने बीपी मंडल को भारत रत्न देने की मांग की।
इस अवसर पर ओबीसी आर्मी के बैजनाथ कुशवाहा, वृंदावन वर्मा, रामरतन यादव, घनश्याम यादव, सरमन रजक सहित अनेक महिला नेत्री भी उपस्थित रहीं।
إرسال تعليق