सामाजिक संगठनों ने मनाई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती
दिव्यांग बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित
कटनी/हसन रसीद। देश के सामाजिक समरसता मानवता जनहित के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती तिलक कालेज रोड पुराने एनकेजे थाना के पास स्थित सक्षम छात्रावास में निवासरत दिव्यांग बच्चों के बीच भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध लीगल एडवाइजर समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
- सबको समानता का अधिकार दिलाया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए के मेहरा ने बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता बी एल यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी का बस यही एक सपना था कि कभी भी किसी भी वर्ग के व्यक्तियों के अधिकारों का हनन ना हो, सबको न्याय मिल सके। उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया और सबको समानता का अधिकार दिलाया।
कार्यक्रम कार्यान्वयन विभिन्न सामाजिक संस्था जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई कटनी, भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध मानव अधिकार संस्था, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति सहित जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारी ए पी सी अनिल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में और मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा, सक्षम छात्रावास प्रभारी अजय मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता परिषद इकाई अध्यक्ष अधिवक्ता बी एल यादव ने की।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानव अधिकार संस्था की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनी, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई महिला प्रभारी सुश्री धन्वंतरी गुरुंग कटनी जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती मनोरमा दुबे, शिक्षा विभाग संदीप पुरवार सहित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत संस्था की जिला अध्यक्ष सुश्री लता खरे ने तिलक व बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्रीमती लक्ष्मी रजक एवं मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को अपने सुरमयी गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया।
- बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित
इस दौरान सभी अतिथियों ने कहा कि अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु न्याय हित में कार्य करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथियों के करकमलों द्वारा नन्हे मुन्ने दिव्यांग बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित कर उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, समाजसेवियों मातृशक्तियों, प्रबुद्धजनों और अतिथियों का आभार व्यक्त संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी ने किया।
إرسال تعليق