जबलपुर होकर पनवेल और लोक मान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेंगी दो समर स्पेशल ट्रेन
जबलपुर। जबलपुर से गोंदिया के लिए एक नई पैसेंजर यात्री गाड़ी दौड़ेगी | इसके साथ ही रीवा से पनवेल के लिए जबलपुर होकर समर स्पेशल तथा बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी एक समर स्पेशल गाड़ी रेल प्रशासन द्वारा प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर- गोंदिया गेज परिवर्तन के उपरांत इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए जबलपुर से गोंदिया के बीच पैसेंजर गाड़ी आज से शुरू की जा रही है। पहले दिन 17 अप्रैल को यह ट्रेन प्रातः 11 बजे जबलपुर से चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया शाम को 17:30 बजे पहुंचेगी। श्री रंजन ने बताया कि 10 कोच की यह ट्रेन पूर्णत: अनारक्षित रहेगी और जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन 18 अप्रैल से यह ट्रेन अपने निश्चित समय प्रातः 6 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 13:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी और गोंदिया से वापसी मे दोपहर 15:20 बजे चलकर रात 00.10 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से गोंदिया मार्ग के सभी स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर सुगमता से प्राप्त होगा। श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह रीवा से पनवेल (मुंबई) के बीच भी 10 ट्रिप के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन 24 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है । यह ट्रेन रीवा से रविवार - सोमवार को रात 00.30 बजे चलकर दूसरे दिन सोमवार को सुबह 6:30 बजे जबलपुर आएगी 25 जून तक चलने वाली इस ट्रेन को वापसी में पनवेल से 25 अप्रैल से मंगलवार की रात 00.45 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक मार्ग से पनवेल जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह एलटीटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के लिए भी एक समर स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01053 को 1 मई से लोकमान्य तिलक से चलाया जाएगा। 22 कोचों की है | ट्रेन मंडल के पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकते हुए बनारस को जाएगी तथा वापसी भी इसी मार्ग से करेगी।
إرسال تعليق