एलआईसी के नव व्यवसाय में उल्लेखनीय कार्य के लिए पवन जैन सम्मानित



जबलपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, मार्केटिंग मैनेजर शशांक सालोदकर की अध्यक्षता में विगत वर्ष के गोल्ड और सिल्वर ब्रिगेड के सदस्य CLIAs का सम्मेलन, निर्मल छाया रिजार्ट-बिरुहली कटनी में आयोजित किया। जिसमें नव व्यवसाय में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्य जीवन बीमा सलाहकार पवन कुमार जैन को सिल्वर ब्रिगेड सदस्यता, प्रमाण पत्र वर्ष 2022- 23 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएलआई ए प्रबंधक देवव्रत शाह, उप प्रबंधक त्रिपाठी जी और पी एन शुक्ला लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया जबलपुर मंडल से उपस्थित रहे l
गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में जबलपुर डिवीजन में सबसे बड़ी सुपरवाइज अभिकर्ताओं की टीम के लीडर होने का गौरव पवन जैन को मिला l पवन जैन की उपलब्धि पर शाखा प्रबंधक संदीप बाजपेई ने सराहना  की है

Post a Comment

أحدث أقدم