विधायक संजय यादव ने विधायक मद से कराये विकास कार्य
बरगी नगर l समीपी ग्राम पंचायत राजाराम डुंगरिया में कई महत्वपूर्ण कार्यों के लंबे समय से हटके होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उपसरपंच प्रिया बड़गैंया और काले भाई जान ने बताया कि रंगमंच निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। ग्राम डूंगरिया के सरपंच अंशुल सोनकर के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित यात्री प्रतीक्षालय में पेवर ब्लॉक का काम और सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के रंगमंच निर्माण के बाद टीन शेड और गेट नहीं लग पाने के कारण विस्तारीकरण नहीं हो पा रहा था। जिसे विधायक संजय यादव ने विधायक मद से इस कार्य को पूर्ण कराया। इन दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण विधायक संजय यादव के कर कमलों से डुंगरिया पंचायत में संपन्न हुआ।
- और भी होंगे विकास कार्य
इस अवसर पर सरपंच अंशुल सोनकर ने अन्य कई कार्यों की भी बात विधायक संजय यादव के सामने रखी। जिस पर विधायक ने सहमति देते हुए आगामी वर्षों में सभी लंबित कार्यों को कराए जाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशा मुकेश गोटिया, सुरेंद्र गुप्ता, नितिन बड़गैंया, सरजू मसराम, भूषण बड़गैंया और ग्रामीण उपस्थित रहे।
إرسال تعليق