छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने छोड़ी भाजपा



रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने भाजपा छोड़ दी है। इसे भाजपा के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है।
श्री साय ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को भेजे अपने इस्तीफे में पार्टी के गठन एवं उसके आस्तित्व में आने से लेकर अब तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का उल्लेख करते हुए इसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया और आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा में उनकी छवि धूमिल करने के लिए पार्टी के भीतर के राजनीतिक प्रतिद्धन्दियों द्वारा लगातार कोशिशे की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post