'उल्टा लटका देंगे' वाले बयान पर तेजस्वी बोले- "बिहार के लोग सीधा कर देते हैं"



पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीते रविवार को नालंदा की रैली में 'उल्टा लटका देंगे' वाली की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि बिहार के लोगों को सीधा करने के लिए जाना जाता है, यहां लोगों को सीधा कर दिया जाता है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोपों की जद में न केवल अमित शाह को घेरा बल्कि भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि संसद में भाजपा के सांसद हंगामा कर रहे हैं, भाजपा सांसद सदन में सत्ता पक्ष के हैं और वो संसद को नहीं चलने दे रहे हैं तो पहले तो अमित शाह को इस बात के लिए, भाजपा सासंदों के गैर-लोकतांत्रिक आचरण के लिए फटकार लगानी चाहिए।

दिल्ली से पटना लौटने पर हवाई अड्डे से निकलते हुए पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने अमित शाह के 'उल्टा लटका देंगे' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह बिहार है। यहां के लोग जानते हैं कि किसका इलाज किस तरह से किया जाता है। किसे कैसे ठीक करना है ये गुजरात के लोग नहीं, बिहार के लोग जानते हैं। इसलिए वो बिहार में अपना 'प्रवचन' देते समय इस बात को याद रखें कि बिहार वह भूमि है, जहां से गांधी महात्मा बने थे।"

तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह ने राम नवमी पर हुए सांप्रदायिक हिंसा का जायजा लेने के लिए जिस तरह से राज्यपाल से सीधी बात की है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका यह तरीका "संघवाद" की भावना के खिलाफ है और इससे साबित होता है कि केंद्र राज्य सरकार के अधिकारों का अतिक्रमण कर रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم