बरगी नगर में रमजान पर्व को लेकर उत्साह, चौथे जुम्मे की नमाज की गई अता



बरगी नगर। पवित्र माह रमजान के अवसर पर बरगी नगर सहित आसपास के ग्राम राजाराम डुंगरिया, सोहड, बसहा, मनकेडी, पड़रहा, बरगी, बिजोरा और खापा में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के बीच खासे हर्षोल्लास और उत्साह के बीच रमजान पर्व में पड़ने वाले रोजे ( उपवास) इस्लामी भाइयों द्वारा पूरी श्रद्धा और अकीदत के साथ रखे जा रहे हैं | बरगी नगर मदीना जामा मस्जिद में आए मेहमान हाफिज व कारि मौलाना दस्तगीर और मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अलीमुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बरकतों का पवित्र माह रमजान है, जिसको लेकर इस्लामिक धर्मावलंबियों में उत्साह रहता है | इस पूरे माह में विशेष तरावीह की नमाज़ और पवित्र कलाम पाक यानि कुरान शरीफ की तिलावत यानी अध्ययन विशेष कसरत से किया जाता है। पूरे माह में दान जकात खैरात और गरीब यतीम मजलूम की विशेष रूप से मदद की जाती है।
  • शबे कद्र पर होंगे विविध आयोजन 
बरगी नगर मस्जिद के सदर जनाब पप्पू भाई जान ने बताया कि रमजान मांह के 26 में रोजे को विशेष दर्जा प्राप्त है | 26 रोजे को शबे कद्र की विशेष रात में विभिन्न धार्मिक आयोजन होते  हैं | इस रात को धर्मावलंबी पूरी रात धार्मिक अध्ययन में गुजारते हैं। इसी रात में बाहर से विशेष नमाज के लिए बुलाए गए साहब का विशेष इस्तकबाल सम्मान भी किया जाता है |श्री पप्पू भाई बताते हैं कि इस पूरे माह में इफ्तार पार्टियों की धूम रहती है लोग मस्जिद में विशेष भोज का दौर भी जारी रहता है |

Post a Comment

और नया पुराने