डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे नीतीश कुमार : सूरज जायसवाल


जबलपुर | डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जबलपुर में जनता दल यू ने कार्यक्रम आयोजित किया | जिसमें सैकड़ों की तादाद में जदयू के कार्यकर्ताओं उपस्थित होकर अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और वहां पर बाबा साहब की अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया | 
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि बाबा अंबेडकर जी के सपनों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय एवं न्याय के साथ विकास के माध्यम से पूरा कर रहे हैं | जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी, यह बाबा साहब का आवाहन था | देश में सन 1931 के बाद से जातिगत गणना नहीं हुई, जिससे दलित अति दलित, पिछड़े, आदिवासी शोषित वर्ग के लोगों को अपनी संख्या अनुपात आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा था |जिसके चलते यह वर्ग जिनके लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी ताकि यह समाज शिक्षित और हर तरह से मजबूत हो सके |एक षड्यंत्र के तहत जातिगत जनगणना ना करवा कर इस समाज के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास किया गया लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार में जातिगत जनगणना शुरू करवा कर पूरे देश में एक नई जागृति और आशा की किरण पैदा कर दी है | यह सही मायने में सामाजिक न्याय की शुरुआत है | बिहार में दलित, शोषित, अति दलित, अति पिछड़े और आदिवासी समाज के लोगों को समाज में स्थान दिलाने के लिए योजनाएं लागू की गई हैं | महिलाओं को समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए एक समान आरक्षण नीति लागू की गई शराबबंदी की गई और छात्रों को जिस प्रकार से उनकी शिक्षा के लिए सरकार के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है | यही सच्चे मायने में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति श्रद्धांजलि है | 
जबलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि जब तक मध्यप्रदेश में भी जातिगत जनगणना नहीं होगी तब तक मध्यप्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति पुष्पांजलि अर्पित करने का नैतिक अधिकार नहीं होना चाहिए |इस अवसर पर एड. मनोज चौधरी, एड. अनिल गोल्हानी, संतोष नेमा, एड. राम गिरीश वर्मा, एड. अशोक बेन, मोहन दुबे, शिव कुमार कोरी, प्रसाद गर्ग, भगवानदास राय, तुलाराम, विवेक, मुस्ताक अली, सुरेश बैन, सुश्री सुषमा बेन आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Post a Comment

और नया पुराने