चेरीताल शराब दुकान को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल


जबलपुर। चेरीताल में शराब दुकान को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आंदोलन में शामिल लोगों ने दुकान में रखी शराब की पेटियों को दुकान के बाहर लाकर फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए। जिसके चलते धरना-प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों को थाने ले जाया गया।   


  • पुलिस पर बल प्रयोग करने का आरोप
धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नयी आबकारी नीति अंतर्गत चेरीताल क्षेत्र में खोली जा रही शराब दुकान का विरोध करने पुलिस पर बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पिछले सात दिनों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। 
  • कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने पुलिस बल मौके पर मौजूद
इधर चेरीताल शराब दुकान को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी की खबर लगते ही भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता मौके पर पहुँच गए और पूरे मामले को समझने की कोशिश की। फ़िलहाल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने पुलिस बल मौके पर मौजूद है।   

Post a Comment

أحدث أقدم