शासकीय महाविद्यालय बरगी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन
बरगी नगर/परवेज खान। शासकीय महाविद्यालय बरगी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें एंबेसडर द्वय ने किया | इस कार्यशाला की प्रमुख वक्ता आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर की प्राध्यापक डॉ. शिखा सक्सेना और स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा के प्राध्यापक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी करने की मंशा एवं उसमें लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की |उन्होंने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विषय ज्ञान चयन एवं प्रश्नपत्र के अनुसार आवंटित क्रेडिट और स्कूल के बारे में बताया |
डॉ. सक्सेना ने भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा से युक्त समावेशी शिक्षा से अवगत कराया | नई ऊर्जा के साथ स्वरोजगार विषयों की जानकारी प्रदान की \नई शिक्षा नीति में मूल्यांकन पद्धति व्यवसायिक पाठ्यक्रम कौशल संवर्धन के पाठ्यक्रम तथा ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में बताया नई शिक्षा नीति के लक्ष्य को बताते हुए एसडीजी 4 डीएसई एजीपीए सीजीपीए से संबंधित मूल्यांकन पद्धति और एबीसी आईडी एवं डिजिलॉकर के महत्व को बताते हुए डीजी लॉकर में अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी दी | प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने डीजी लॉकर में एकाउंट खोलें |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनभागीदारी अध्यक्ष अनिल मिश्रा, संतोष दीक्षित एल्युमिनी सदस्य पुष्पा बंशकार, प्रेमलता चक्रवर्ती और समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही |महाविद्यालय के लगभग 115 विद्यार्थियों ने नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विविध आयामों की जानकारी प्राप्त की संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य पदमा माहेश्वरी, सुनीता कुजुर और डॉ. अमिता सिंह के संयोजन में संपन्न कराया गया |
एक टिप्पणी भेजें