जय रेवाखण्ड माँ नर्मदा युवा संगठन ने निकाली विशाल झण्डा यात्रा



भेड़ाघाट। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जय रेवाखण्ड माँ नर्मदा युवा संगठन ने विशाल झण्डा यात्रा निकाली। झण्डा यात्रा अंकित किराना भेड़ाघाट से प्रारम्भ होकर नगर का भ्रमण करते हुए पंचवटी घाट, हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। आयोजन के पूर्व बाइक रैली, विशाल भण्डारा, पूजन आदि के कार्यक्रम संपन्न हुए। 



इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं. अपूर्व त्रिवेदी, प्रदेश आईटी सेल अध्यक्ष पं. शुभम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष पं. ऋषभ दुबे, युवा जनसेवक ठा. अनमोल सिंह राजपूत (विराट), विधायक संजय यादव, डॉ. अभिजीत सिंह परिहार, अंकित सिंह, समाजसेवी पं. जितेंद्र अवस्थी, ठा.पुष्पराज सिंह, राकेश सिंह, वीरू यादव, प्रभारी अमित बर्मन, सुनील बर्मन, जिला ग्रामीण अध्यक्ष ब्रजेश श्रीपाल, कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश चक्रवर्ती, विकास नामदेव, दिनेश चड़ार, आकाश राय, नारायण भाई, मोन्टू बर्मन, लोकेश ठाकुर, संकेत व्यास, रविन्द्र बर्मन, आकाश सिंह, वीरेंद्र बर्मन, विकास सेन, हर्ष भाई, दीपक पाटकर, मनीष मेहरा, विनीत बर्मन सहित संगठन के अन्य सदस्य गण और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post