स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत


कटनी/हसन रशीद। नए सत्र के शुभारंभ पर प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी ने बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। ऐसे में 200 बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं हाल ही में अभी 10 बच्चों ने एडमिशन लिया और आगे बच्चे ले रहे हैं। बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने का तरीका इनका अलग ही है। बच्चों को प्यार से स्वागत किया गया। उनको गिफ्ट दिया गया और उनको स्कूल के अंदर प्रवेश दिया गया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, बच्चों को किस तरह हैंडल करना है। बच्चों को प्यार से इस तरह के मानसिक विकास करना है यदि थोड़ा सा सहयोग करें तो और बेहतर बनाया जा सकता है। प्रधानाध्यापक आशिया फारुकी ने कहा कि पूरे राज्य में यह एक ऐसा स्कूल है जो अपने आप में ही एक मिसाल है। पहले दस नामांकन करवाने वाले बच्चों को उपहार दिए गए।
  • रोली चंदन से बच्चों का स्वागत 
रोली चंदन से उनका स्वागत करके फूलों की माला पहनाकर कक्षा में प्रवेश कराया गया। बच्चों को स्कूल के बाहर बच्चों को प्रवेश के लिए एक रैली भी निकाली गई। जिनमें अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में एडमिशन कराएं और इस स्कूल का सम्मान बढ़ाएं हालांकि लोगों का रुझान इस स्कूल की ओर हो रहा है अगर विभाग के अधिकारी का सहयोग प्राप्त हो जाए इस स्कूल में और भी चार चांद लग सकते हैं। अब इसको किस किस को आगे आना चाहिए। यहां का प्रशासन यहां का राजनीतिक नेता समाज सेवक इन सब में किसी न किसी को स्कूल के प्रति जागरूक हो और उनके सहयोग करें ताकि सस्ती प्राथमिक शाला स्कूल में ज्यादा बच्चे एडमिशन ले  सकें। 

Post a Comment

और नया पुराने