पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को संकेत दिया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में हो सकती है। पटना में पत्रकारों से बातचीत में दौरान विपक्षी एकता पर बिहार में बैठक करने के सवाल पर नीतीश ने कहा, ‘हम सभी नेताओं के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं। अभी कुछ और लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय होगा कि कहां पर बैठक होगी। बहुत लोगों की राय है कि बैठक पटना में होनी चाहिए। सभी लोग अगर चाहेंगे तो बिहार में जरूर बैठक होगी।'
जदयू नेता नीतीश ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से एक साथ बैठेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे।'
एक टिप्पणी भेजें