कटनी/हसन रसीद | प्राथमिक शाला अस्ति नगर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 132 वी जयंती के अवसर पर उनके के चित्र पर तिलक माल्यार्पण कर बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाये गये।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान हम नागरिकों को हक और अधिकारों से सुसज्जित कर मजबूती से भारत निर्माण के लिए योगदान देने वना है। आज वेद पुराणों की तरह संविधान की किताब घर-घर में रखी जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने हक और अधिकारों की जानकारी रहे।
إرسال تعليق