भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई
कटनी/हसन रसीद। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्यारसपुर के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 132 वी जयंती पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके के चित्र पर तिलक माल्यार्पण कर बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि संविधान हम नागरिकों को हक और अधिकारों से सुसज्जित कर मजबूती से भारत निर्माण के लिए योगदान देने बना है।
लीलाधर कुशवाह ने कहा कि आज वेद पुराणों की तरह संविधान की किताब घर घर में रखी जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने हक और अधिकारों की जानकारी रहे।
रहमत अली खां ने कहा कि बाबा साहब ने बगैर किसी भेदभाव के सबको एक जैसे अधिकार दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें