जातिगत जनगणना, ईवीएम पर रोक, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे मुद्दों पाए होगी चर्चा
जबलपुर। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय सम्मलेन का आयोजन 13 और 14 मई को हाई कोर्ट के पास, पीएसएम कॉलेज ऑडिटोरियम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मलेन में देशभर के जाने-माने सामाजिक न्याय के वक्ता हिस्सा ले रहे हैं।
सम्मलेन में ओबीसी, एसटी-एससी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात, जातिगत जनगणना, समानुपातिक प्रतिनिधित्व, निजीकरण का विरोध, ईवीएम पर रोक, कॉलेजियम सिस्टम, लागत के अनुसार कृषि उत्पादन का मूल्य, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कार्यक्रम में पहले दिन 13 मई को सुबह 9 बजे सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्य न्यायाधीश आंध्र प्रदेश जस्टिस वी. ईश्वरैया जी करेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त और पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव सम्मलेन के अध्यक्ष होंगे।
सम्मलेन में उपस्थिति की अपील दादा बहादुर सिंह लोधी, बैजनाथ कुशवाहा, प्रो. डॉ. राजकुमारी बंसल, रामरतन यादव, रामकुमार पटेल, मूलचंद मौरे, राजकुमार सिंह किरार, इंद्र कुमार पटेल, नोखेलाल प्रजा, दिलीप पटेल, वृंदावन वर्मा, घनश्याम यादव, माया देवी कुशवाहा, गिरानी कुशवाहा, भगवानदास पटेल, सीताराम पटेल, देवकरण पटेल, एड. मनोज चौधरी, एड. राजकुमार यादव, एड. ओपी यादव, दालचंद रजक, जगदीश ननहेट, अविनाश गाडवे, हरिशंकर, सरमन रजक, हरिशंकर विश्वकर्मा, एड. उदय साहू, एड. केके कुशवाहा, डॉ. रावत हरि पटेल आदि ने की है।
إرسال تعليق