जबलपुर रेल मंडल की आय में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा अपनी वाणिज्य आय में निरंतर वृद्धि की जा रही है जिसके तहत बीते  वित्तीय वर्ष में वाणिज्य विभाग ने समस्त स्रोतों से अपनी आय 4255 करोड़ अर्जित करके पश्चिम मध्य रेलवे में आय अर्जित करने में विशेष स्थान बनाया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा वर्ष 2022- 23 में माल लदान में रिकॉर्ड 3326  करोड़ तथा 336 लाख यात्रियों के परिवहन से 780 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है । इसी तरह  विभाग द्वारा अन्य स्रोतों से लगभग 149 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई है । श्री रंजन ने बताया कि इस तरह वाणिज्य विभाग द्वारा 4255 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड आय अर्जित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त आय अर्जित करने में पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारियों के निर्देश तथा वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष प्रयास रहा है, जिसके कारण मंडल ने यह उपलब्धि अर्जित की है। यह आय  गत वर्ष की तुलना से 15% अधिक भी है। 

Post a Comment

أحدث أقدم