कटनी/रसीद। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिविर लगाकर जिले के लगभग 100 से ज्यादा का प्रकरणों का निराकरण किया गया यह अच्छी पहल है जो आगे भी जारी रहेगी ताकि आम जनता को उनकी शिकायतों का निराकरण समय से किया जा सके। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा के अंतर्गत 10 से 31 मई तक अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में लगभग 100 से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया गय। जिसमें जमीनी विवाद, लड़ाई, झगड़े इत्यादि अन्य प्रकरणों सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों को बुलाकर उनके समक्ष प्रकरण रखे गए और दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाही की गई। आगे भी शिविर लगाकर होती रहेगी ऐसे तो 181 में लोग अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं लगातार हम उनका निराकरण प्रतिदिन करते हैं आगे भी जारी रहेगा।
सीएम हेल्पलाइन : एसपी कार्यालय में 150 से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें